Monday, May 24, 2021

Uttar Pradesh News Hindi 24th May 2021

यूपी में दो एडीजे (न्यांयिक अधिकारी)की कोरोना व ब्लैक फंगस से हुई मौत
फर्रुखाबाद जनपद में तैनात अपर जिला जज गौरव चौधरी का निधन & बिजनौर में तैनात अपर जिला जज राजू प्रसाद की ब्लैक फंगस से मौत पहले कोरोना हुआ था । ठीक हो गए थे । बाद में ब्लैक फंगस ने जान ले ली

मध्य प्रदेश अंतरराज्यी बस सेवा 31 मई तक स्थगित 4 राज्यों की बसों पर रोक
मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के मद्देनजर प्रदेश में चार राज्यों उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और राजस्थान से आने तथा जाने वाले बस परिवहन संचालन को 31 मई तक स्थगित कर दिया है। पहले इन बसों का संचालन 23 मई तक स्थगित किया गया था। मध्य प्रदेश परिवहन विभाग ने इस संबंध में रविवार को आदेश जारी कर दिए हैं।

कर्मचारी काला फीता बांधकर कल जलाएंगे शासनादेश की प्रति
राज्यकर्मचारी संयुक्त परिषद ने की प्रदर्शन की तैयारी, राज्यकर्मचारी सभी स्वास्थ्य कर्मियो को 25 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि देने की कर रहे है मांग, साथ ही किसी भी स्वास्थ्य कर्मी की मौत पर 50 लाख का अनुग्रह राशि दिए जाने की कर रहे मांग, सरकार लगातार मांगो की कर रही अनसुना

यूपी विद्युत अभियंता संघ ने चेयरमैन के खिलाफ खोला मोर्चा
अभियंताओं ने कल से चेयरमैन के खिलाफ असहयोग आन्दोलन चलाने का किया आह्वाहन संघ के महामंत्री का तबादला किये जाने से हुवा टकराव कोरोना से कर्मचारियो की हुई मौत पर मुवायजा न दिए जाने को लेकर होगा आंदोलन मांग करने पर संघ के महासचिव का किया चेयरमैन ने ट्रांसफर

नए CBI चीफ का होगा चयन: CBI प्रमुख के चयन को लेकर बैठक आज
पीएम मोदी और CJI एनवी रमना, विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल होंगे, BSF प्रमुख राकेश अस्थाना, एनआईए प्रमुख वाईसी मोदी का नाम भी आगे, UP DGP एचसी अवस्थी CBI प्रमुख की दौड़ में शामिल...

ब्लैक फंगस से पहली मौत, कानपुर के हैलट अस्पताल में हुई मौत, औरैया के बिधूना के रहने वाला था युवक।

भरथना इलाके के हथनोली से अपह्रत 5 साल के अगवा मासूम को पुलिस ने किया गया बरामद।
4 दिन पहले किया गया था मासूम का अपहरण। पिता और दो बेटों समेत 3 अपहरणकर्ता गिरफ्तार। गिरफ्तार तीनो आरोपी बिहार मोतिहारी के रहने वाले है।

➡यूपी में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक

➡मथुरा में 9 दिन में 3 बच्चों की मौत

➡मथुरा में 22 बच्चे कोरोना संक्रमित

➡बुलंदशहर में 22 बच्चे कोरोना संक्रमित

➡देश भर में 1 लाख से ज्यादा बच्चे संक्रमित

➡कर्नाटक में 51 दिन में 40 हजार बच्चे संक्रमित।

➡18 राज्यों में ब्लैक फंगस के 5424 मामले

➡इनमें 4,556 मरीज कोविड से संक्रमित थे

➡55 फीसदी में डायबिटीज की समस्या है

➡गुजरात में सबसे ज्यादा 2,165 केस मिले

➡यूपी में 663 ब्लैक फंगस के केस मिले हैं।

➡‘हर घर जल योजना’ में यूपी बहुत पिछड़ा

➡टारगेट के सापेक्ष सिर्फ 11.25 फीसदी काम

➡हर घर जल योजना में यूपी फिसड्डी

➡यूपी में सिर्फ 11.25 फीसदी टैप वॉटर सप्लाई

➡दूसरे राज्यों ने यूपी के मुकाबले बेहतर किया

➡यूपी में जल जीवन मिशन को बड़ा झटका।

नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों के शपथ ग्रहण की अधिसूचना जारी।
जिलाधिकारी ने शपथ ग्रहण के लिये दिशा निर्देश जारी कर व्यवस्था करने के दिये निर्देश। कोविड नियमो का पालन करते हुए ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत 25 और 26 मई होगा शपथ ग्रहण। जिला पंचायत राज अधिकारी यतेंद्र सिंह ने दी जानकारी।

Read Uttar Pradesh News in Hindi

No comments:

Post a Comment

Ways to get correct information about events happening in the country and abroad

 एक विश्वविद्यालय के विद्यार्थीओ की तरह, देश दुनिआ की जनता भी प्रतिदिन अनगिनत घटनाओं का साक्षी बनती है, जो समाज में चल रहे प्रमुख विचारशील घ...