Wednesday, September 15, 2021

Uttar Pradesh News Hindi 16th Sep 2021

 

प्रधानमंत्री मोदी जी के 71 वें जन्मदिन के अवसर पर अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ 71 लाख लोगों को एक साथ योग कराएंगे, अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के राष्ट्रीय सह प्रवक्ता अभिषेक सिंह भदौरिया जी के द्वारा 17 सितंबर 2021 को सुबह 7:30 बजे ऑनलाइन माध्यम से योग कराया जाएगा, जिसमें आप सभी इस लिंक के माध्यम से जुड़ सकते हैं,

------------------------------------------------------------

अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के राष्ट्रीय सह प्रवक्ता अभिषेक सिंह भदौरिया ने बताया कि 17 सितंबर 2021 को प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनयेगा, क्योंकि प्रधानमंत्री जी ने योग को विश्व स्तर पर एक विशेष गौरव प्रदान करने  के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को स्थापित करवाने वाले भारत सरकार में आयुष मंत्रालय का निर्माण करके योग शिक्षकों के  हितों के लिए कार्य करने वाले  , हमेशा मन की बात मे  या कहीं भी किसी भी कार्यक्रम में जाने पर योग की बात अवश्य करने वाले  , नियमित योगाभ्यासी हमारे भारतवर्ष के प्रधानमंत्री  योग पुरुष माननीय नरेंद्र  मोदी जी के 71 में जन्म दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष योग गुरू मंगेश त्रिवेदी के निर्देशन में भव्य रुप से देश के 650 से अधिक जिलों में महासंघ के 2,000 से अधिक पदाधिकारियों एवं 70,000 से अधिक योग वीरों के माध्यम से देश के 71 लाख लोगों को योग से जोड़कर उनके उनको शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाएगा! यह एक नए तरीके से प्रधानमंत्री जी को उनके जन्मदिन का उपहार अखिल भारतीय शिक्षक महासंघ की तरफ से प्रदान किया जाएगा ! एक तरह से हम सारे योग शिक्षक उनका आभार भी प्रकट करेंगे कि उन्होंने योग के क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए नए कीर्तिमान स्थापित किए !

No comments:

Post a Comment

Ways to get correct information about events happening in the country and abroad

 एक विश्वविद्यालय के विद्यार्थीओ की तरह, देश दुनिआ की जनता भी प्रतिदिन अनगिनत घटनाओं का साक्षी बनती है, जो समाज में चल रहे प्रमुख विचारशील घ...