Tuesday, April 28, 2020

Uttar Pradesh News Hindi 28th April 2020

लॉकडाउन में साइबर अपराधी लगातार लोगों के खातों में सेंध लगा रहे हैं। आगरा में इस बार पीएसी के कर्मचारी के साथ धोखाधड़ी की गई। रिश्तेदार बनकर कॉल किया गया। शातिर ने रकम भेजने के नाम पर एक लिंक फोनपे पर भेजा। इसके बाद एक लाख रुपये खाते से ट्रांसफर कर लिए। मामले की शिकायत साइबर सेल में की गई है।

उत्तर प्रदेश में इटावा के भरथना का ऊमरसेंडा गांव रविवार को अनूठी शादी का गवाह बना। गांव की एक बेटी का लॉकडाउन के कारण फंसता विवाह कुछ समझदार लोगों के योगदान से तय समय पर संपन्न हुआ। मां और पिता को कुछ साल पहले गंवा चुकी अनुसूचित परिवार की बिटिया के कन्यादान की रस्म ब्राह्मण दंपति ने निभाई।

मंगलवार को मेरठ जिले से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें मुस्लिम समाज के लोगों ने देश में सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल पेश की है। आइए आपको आगे की स्लाइडों में दिखाते हैं कि मुस्लिम समाज ने किस तरह से हिंदू भाई की मौत होने के बाद शव के अंतिम संस्कार की पूरी जिम्मेदारी उठाई।

बल्केश्वर के भगवान नगर निवासी 55 वर्षीय कपड़ा व्यवसायी मुकेश गोयल पुत्र स्वर्गीय ओम प्रकाश गोयल मधुमेह से पीड़ित थे। उनके बेटे निखिल ने बताया कि मंगलवार रात दो बजे उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई। सुबह छह बजे से उन्हें लेकर इलाज के लिए अस्पतालों का दरवाजा खटखटाते रहे, लेकिन कहीं इलाज नहीं मिला। 

बनारस में, मड़ौली निवासी दवा कारोबारी की डेढ़ साल की भांजी और उसके संपर्क में घर और बाहर के कुल आठ लोगों समेत 12 लोगों में मंगलवार को कोरोना की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
आगरा में मंगलवार को मिले कोरोना वायरस के नए नौ मरीजों में कलक्ट्रेट में एसीएम के दफ्तर में तैनात होमगार्ड भी शामिल है। वो फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के गांव नगला कोरई का रहने वाला है। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे आइसोलेट कर दिया गया है। 

No comments:

Post a Comment

Ways to get correct information about events happening in the country and abroad

 एक विश्वविद्यालय के विद्यार्थीओ की तरह, देश दुनिआ की जनता भी प्रतिदिन अनगिनत घटनाओं का साक्षी बनती है, जो समाज में चल रहे प्रमुख विचारशील घ...